
शराब भट्टी के पास मृत मिला मजदूर,शव के पास मिले संघर्ष के निशान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- चौक थानाक्षेत्र के करौता शराब भट्टी के पास एक अधेड की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अधेड के सिर पर चोट के निशान थे और बगल में ही खून से सने दो डंडे भी पड़े मिले। मंगलवार की सुबह चार बजे ओबरी निवासी लल्लन साहनी उम्र 55 वर्ष मजदूरी के लिए घर से निकला। 6 बजे उसकी लाश करौता शराब भट्टी पर मिली। लाश के आसपास संघर्ष के निशान थे। खून से सना दो डंडा और साइकिल बगल में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव वालो के अनुसार लल्लन शरीर से बहुत मजबूत और मेहनती था। मृतक के तीन बेटे प्रेम, संदीप और दीपक है। पत्नी की मौत पन्द्रह वर्ष पूर्व आकाशीय बिजली के गिरने से हो गई थी। लल्लन अपने बेटो से अलग रहकर अपना जीवन यापन कर रहा था। इस सम्बन्ध मे प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि जांच चल रही है।घटना के कारण का पता सीसीटीवी फुटेज से मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश